प्रयागराज, यूपी : धर्म और आस्था की नगरी प्रयागराज में दिव्य और भव्य महाकुंभ में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान के साथ ही महाकुंभ मेले का समापन हो जाएगा। लेकिन यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का सैलाब थमने का नाम नहीं ले रहा है। श्रद्धालु लगातार संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए घंटों पैदल चलकर त्रिवेणी संगम तक पहुंच रहे हैं। यह नजारा अरेल घाट का है। यहां आए श्रद्धालुओं कहना है कि एक स्थान पर इतनी बड़ी संख्या में लोगों का इकट्ठा होना एक अद्भुत नजारा है। इतनी संख्या में श्रद्धालुओं के बावजूद यहां जिस तरह की व्यवस्थाएं हैं, यह केवल योगी सरकार में ही संभव है। भीड़ नियंत्रण में है और लोग अच्छे से आस्था की डुबकी भी लगा रहे हैं।
#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #UP #Prayagraj