¡Sorpréndeme!

Mumbai से Maha Kumbh 2025 में पहुंचे श्रद्धालु बोले, "ऐसी तैयारी कभी नहीं देखी..."

2025-01-13 2 Dailymotion

प्रयागराज, यूपी : संगम नगरी में महाकुंभ का शुभारंभ हो चुका है। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु और साधु-संन्यासी संगम में पवित्र स्नान करने पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए सरकार की तरफ से पर्याप्त व्यवस्था की गई है। मुंबई से आए वीरेन ने कहा कि तैयारियां बहुत अच्छी हैं। व्यवस्था अद्भुत है। ऐसी तैयारी हमने कभी नहीं देखी। पहली बार यहां आए हैं, लेकिन लग रहा है सरकार ने प्रबंधन बहुत अच्छे से किया है। युवाओं को एक बार कुंभ में आना ही चाहिए।

#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #MahilaSadhu #NagaSadhu #MahilaNagaSadhu