¡Sorpréndeme!

Maha Kumbh : Maha Ganga Aarti में शामिल श्रद्धालुओं ने कहा, "यह सुखद अनुभूति है..."

2025-02-13 7 Dailymotion

प्रयागराज, यूपी : संगम किनारे चल रहे दिव्य-भव्य महाकुंभ में पूरे देश की संस्कृति और परंपराओं के रंग छाए हैं। लेकिन महाकुंभ में होने वाली महा गंगा आरती विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। गंगा किनारे जय त्रिवेणी जय प्रयागराज की तरफ से आयोजित महाआरती का स्वरूप बिल्कुल अलग है। यहां बटुक ब्राह्मण और बटुक कन्याएं आरती करती हैं। इस आरती में शामिल होने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु यहां आते हैं और गंगा मैया की आरती करते हैं। महाकुंभ के दौरान इस आरती का महत्व और भी बढ़ जाता है। आरती में शामिल श्रद्धालुओं का कहना है कि यह सुखद अनुभूति है। साथ ही श्रद्धालु यह भी कहते हैं कि जिस तरह की व्यवस्थाएं महाकुंभ में की गई हैं, ऐसा दिव्य और भव्य नजारा कहीं देखने को नहीं मिलता।

#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #UP #Prayagraj