प्रयागराज, यूपी : आस्था और आध्यात्म की नगरी आयोजित हो रहे महाकुंभ 2025 का पांचवां स्नान पर्व माघ पूर्णिमा पर संपन्न हो चुका है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर छठ स्नान पर्व आयोजित होगा। महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए रोजाना लाखों श्रद्धालु महाकुंभ नगर पहुंच रहे हैं। देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि पीएम मोदी और सीएम योगी ने बहुत ही सुंदर व्यवस्था की है। कुछ श्रद्धालुओं का यह भी कहना है कि जो टीवी या अखबारों में देखा-पढ़ा, यहां की व्यवस्था उससे भी अच्छी और उत्तम है। चाहे सुरक्षा की बात हो या स्वच्छता की, सभी व्यवस्थाएं काफी अच्छी हैं।
#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #UP #Prayagraj