प्रयागराज, यूपी : महाकुंभ में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु रोजाना संगम में पवित्र स्नान करने पहुंच रहे हैं। देश के कोने-कोने से साधु-संन्यासी और धर्माचार्य संगम तट पर कल्पवास कर रहे हैं। इनके शिविरों में विश्व कल्याण की कामना से विभिन्न अनुष्ठान अनवरत चल रहे हैं। मिश्री मठ के मठाधिपति करौली शंकर महादेव का भी यहां शिविर लगा हुआ है। करौली शंकर महाराज के देश- विदेश में लाखों भक्त हैं। यहां हर दिन संकल्प के साथ 15 घंटे अनुष्ठान चलता है। दूर-दूर से भक्त यहां अनुष्ठान कराने पहुंच रहे हैं। करौली शंकर महादेव ने महाकुंभ के महात्म्य, सनातन संस्कृति और चमत्कारों पर बात की है।
#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP