पटना (बिहार) : आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने गिरिराज सिंह द्वारा नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न की मांग को लेकर कहा कि अभी तो बीजेपी लुभाने के लिए नीतीश कुमार जी को भारत रत्न, नोबेल पुरस्कार सब दे देगी। बीजेपी की बुरी नजर तो नीतीश कुमार के कुर्सी पर है । अब तो दिल की बात जुबां पर आ गई है । अब तो नीतीश कुमार और जेडीयू को सोचना है । पुरस्कार की मांग किससे कर रहे हैं ? जो सरकार में है वही मांग कर रहे हैं । दे दीजिए रोका किसने है ? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भी बीजेपी का चेहरा चरित्र जानते हैं । अभी तो सब रत्न देंगे । जब मतलब निकल जाएगा तो पहचानेंगे भी नहीं । चुनाव के बाद कुर्सी से बेदखल करेंगे । आरिफ मोहम्मद को बिहार का राज्यपाल बनाने पर प्रतिक्रिया देते हुए मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि इतने कम समय में महामहिम राज्यपाल को बदला गया है तो केंद्र सरकार की मंशा और नियत में तो खोट दिख ही रहा है । क्यों बदला गया है ? यह सब तो सबको दिख रहा है और सबको पता है ।
#BJP #NITISHKUMAR #RJD #TEJASHWIYADAV #BIHAR #GIRIRAJSINGH