¡Sorpréndeme!

RJD प्रवक्ता Mrityunjay Tiwari ने Nitish Kumar पर साधा निशाना, "अब जनता त्रस्त हो चुकी है"

2024-07-17 5 Dailymotion

आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने नीतीश कुमार और जेडीयू पर निशाना साधाते हुए कहा की "पूरा बिहार अपराधियों के तांडव से कराह रहा है शासन प्रशासन में बैठे लोग चैन की नींद सो रहे हैं। अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है, लगातार आपराधिक घटनाएं घट रही हैं। तेजस्वी यादव क्राइम बुलेटिन जारी कर रहे हैं। सरकार को बार-बार आगाह कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बिहार में इकबाल खत्म हो गया है, यह बिहार कौन चला रहा है नीतीश कुमार अब थक चुके हैं। अब बिहार उनसे नहीं संभाल रहा है अब तो बिहार की कुर्सी छोड़िए नीतीश कुमार अब जनता भी त्रस्त हो चुकी है, जनता डरी हुई है भयभीत है, कब क्या हो जाए इस तरह अपराधियों का तांडव हो रहा है। पुलिस प्रशासन का वर्दी का रौब खत्म हो गया है। अपराधी राज कायम हो गया है, जंगल राज की बात करने वाले लोग अब तो महा जंगल राज चल रहा हैं इस पर जवाब देना चाहिए सरकार में बैठे लोग बकवास कर रहे हैं सरकार में बैठे लोंगो को जवाब देना पड़ेगा।"

#biharnews #nitishkumar #jdu #rjd