¡Sorpréndeme!

Vinesh के ताऊ महावीर फोगाट ने कहा, ‘विनेश देश का सपना करेंगी पूरा’

2024-08-07 6 Dailymotion

पेरिस ओलंपिक में भारतीय रेसलर विनेश फोगाट फाइनल में अपनी जगह बना ली है अब वो गोल्ड से सिर्फ एक कदम की दूरी पर हैं. मंगलवार को सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर युसने इलिस गुजमैन को 5-0 से करारी शिकस्त दी. विनेश की गोल्ड की तरफ बढ़ते कदम को देखकर उनके गांव बवाली में जश्न मनाया गया. गांव वालों ने मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई. विनेश के ताऊ महावीर फोगाट ने कहा जो देश का सपना है उसे विनेश जरूर पूरा करेगी

#vineshphogatinfinal #indianmedalinparisolympics #parisolympics2024 #vineshphogat #vineshphogatwrestlinginparisolympics2024