चरखी दादरी, हरियाणा : ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने रेसलिंग छोड़कर कांग्रेस की टिकट पर विधायक बनीं विनेश फोगट पर निशाना साधा है। अपने X पोस्ट में योगेश्वर दत्त ने लिखा कि अहंकार में आकर सम्मान राशि को सरकार के मुंह पर मारने की बात कहने वाले आज उसी राशि को पाने के लिए विधानसभा में गिड़गिड़ा रहे हैं। उनके बयान के बाद विनेश फोगाट के ताऊ द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट ने भी विनेश पर तंज कसा है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि विनेश फोगाट ने विधानसभा में जो सम्मान राशि का मुद्दा उठाया था, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जो वादा किया था वो निभाया है। विनेश का भी फर्ज बनता है कि जो व्यक्ति मान-सम्मान देता है, उसका भी उतना ही मान-सम्मान होना चाहिए। विनेश अपनी जुबान पर लगाम लगाएं, सोच-समझकर बयानबाजी करें। उन्होंने कहा कि पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट फाइनल में अपनी लापरवाही के कारण हारीं।
#VineshPhogat #MahavirPhogat #Haryana #CharkhiDadri #HaryanaAssembly #NayabSinghSaini #ParisOlympics #YogeshwarDutt