राजस्थान के नागौर में बड़ीखाटू 25 वर्षों से विदेशी लोगों की बना पसंद, दीपेश्वर शिवबाग आश्रम में कर रहे पूजा -पाठ
2023-04-18 7 Dailymotion
बड़ी खाटू में संत दीपनारायण तपस्या किया करते थे। वे भक्ति में लीन रहते थे। उनकी पहचान चारों दिशा में थी। उनकी समाधि बड़ीखाटू की पहाड़ी के पीछे कचरास गांव में है। उनका मुख्य आश्रम बड़ीखाटू के हिन्दू बेरा स्थित दीपेश्वर शिवबाग आश्रम नाम से विख्यात है।