राजस्थान के नागौर में लग्जरी गाडि़यों में आए हथियार बंद अपराधी, गोलियां दागी तो एक जना हुआ ढेर ! #Nagaur #Video
2023-04-27 575 Dailymotion
नागौर शहर में गुरुवार दोपहर को गोलियों की आवाजें सुनाई पड़ी। एक जने को गोली लगी तो वो मौके पर ढेर हो गया। अपराधी लग्जरी गाड़ी में थे। वे गोलियां दागते हुए लग्जरी गाडि़यों से भागने ही वाले थे कि नागौर की पुलिस टीम ने उन्हें पीछा कर धर दबोचा।