¡Sorpréndeme!

8 करोड़ का मायरा: 6 भाइयों ने इकलौती बहन के ₹2.21cr नकद, 100 बीघा खेत व 80 लाख के गहनों से भरा भात

2023-03-28 1,266 Dailymotion

Mayra in rajasthan in Hindi: राजस्‍थान के नागौर जिले के गांव ढींगसरा के परिवार ने अपनी बेटी के मायरा भरने में इतिहास रच दिया है। मायरे में आठ करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं, जो इसे राजस्‍थान का सबसे बड़ा मायरा बना रहा है। सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है। इससे पहले राजस्‍थान में सबसे बड़ा मायरा भरने का रिकॉर्ड नागौर जिले के ही गांव बुरड़ी के गरवा परिवार के नाम था।