¡Sorpréndeme!

Mudit Jain IRS : 2 बार छोड़नी पड़ी IPS की नौकरी, जानिए क्या थी दिल्ली के मुदित जैन की मजबूरी ?

2021-01-06 417 Dailymotion

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक UPSC की CSE पहली बार पास कर लेने के बाद अक्सर कोई शख्स दुबारा यह परीक्षा नहीं देता। अगर कोई सफल अभ्यर्थी फिर यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में हिस्सा लेता है तो शायद आपका भी यही जवाब होगा कि इसमें नया क्या है? रैंक सुधारने के लिए ऐसा किया होगा, मगर दिल्ली के मुदित जैन की सक्सेस स्टोरी आपकी इस बात से ताल्लुक नहीं रखती है।