जैन धर्म में अहिंसा प्रारंभ से ही मूल में रही हैं और इसी अहिंसा को सूक्ष्मता से पालन करने के लिए जैन शास्त्रों में विवेक बताया गया है, जिसे आज के वैज्ञानिक भी स्वीकार कर रहे हैं। यहाँ ऐसे ही एक रिसर्च की चर्चा की गई है, जिसे अमेरिका की एक लेब में सम्पन्न किया गया था।
यहाँ वैज्ञानिकों ने एक यंत्र के माध्यम से पानी की एक बूंद को एक लाख गुना बड़ा करके देखा और जो उन्हें मिला उसे देखकर आप सब चौक जाएंगे।
---------------------------------------------------------
#facts #knowledge #shorts #shortvideo #bacteria