¡Sorpréndeme!

राजस्थान की कविता ने 12 साल में 19 बार झेला मिसकैरेज का दंश, अब 20वीं बार में बनी मां

2020-11-25 115 Dailymotion



नागौर। राजस्थान के नागौर जिले के कुचामन उपखंड के गांव दौलतपुरा निवासी मेघराज के परिवार के लिए यह खबर किसी चमत्कार से कम नहीं है। बीते बीस साल से जो परिवार किसी नन्हें मेहमान की किलकारी सुनने को बेताब हो रहा था उसका ख्वाब अब पूरा हो गया है।