¡Sorpréndeme!

राजस्थान : जानिए आखिर क्यों अंतिम संस्कार के इंतजार में खेत में घंटों पड़ा रहा शव, वीडियो वायरल

2020-02-22 1,483 Dailymotion

nagaur-old-woman-dead-body-waiting-for-funeral

नागौर। राजस्थान के नागौर जिले के भैरुन्दा ग्राम में कथित तौर पर शमशान घाट का रास्ता रोके जाने का मामला सामने आया है। रास्ता रोके जाने से एक दलित महिला का शव काफी देर तक अंतिम संस्कार के इंतजार में खेत में ही पड़ा रहा। बाद में मृतका के परिजनों ने शमशान की ओर जाने वाले रास्ते को खुलवाकर शमशान घाट पर पहुंचे फिर अंतिम संस्कार किया। इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर महिला के परिजनों ने बताया कि कई सालों से वे इसी रास्ते से शमशान आते-जाते रहे हैं।