nagaur-police-on-alert-after-three-child-kidnapping-information
नागौर। राजस्थान के नागौर जिले के मकराना में तीन बच्चों के लापता होने के दूसरे ही दिन एक और घटना हो गई। फिर तीन बच्चों की अपहरण की सूचना ने हड़कंप मचा दिया। हालांकि अभी अपहरण की पुष्टि नहीं हो पाई है, मगर पूरे जिले में कड़ी नाकाबंदी के साथ ही पूरा पुलिस महकमा सतर्क है। बच्चों की तलाश की जा रही है। खुद नागौर एसपी डॉ विकास पाठक, एएसपी सरजीत सिंह, कोतवाली थाना अधिकारी नंदकिशोर मौके पर पहुंच हैं।