¡Sorpréndeme!

विराट का 'गुलाबी हथियार' तैयार, अंग्रेजों पर होगा जोरदार वार!

2018-08-29 16 Dailymotion


ये कोहली की मास्टरक्लास है, ये विराट की प्रैक्टिस का वो पहलू है जो उनकी बल्लेबाजी को आने वाले समय में और खास बनाने वाला है, दो अलग-अलग गेंदों के साथ कोहली की इस तैयारी को देखिए, और इन दोनों तस्वीरों के फर्क को समझिए. पिंक बॉल पर ड्राइव के लिए विराट के फुटवर्क को देखिए, नई गुलाबी गेंद नई ड्युक्स की तुलना में ज्यादा स्विंग होती है और इसलिए विराट रुककर आराम से अपना शॉट खेल रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर पुरानी लाल गेंद के साथ उनकी हाफ वॉली लेंथ पर ही इस कवर ड्राइव को देखिए जहां फुटवर्क नई गुलाबी गेंद की तुलना में कम है, यानी विराट खुद को दोनों तरह की चुनौतियों के लिए तैयार कर रहे हैं.