¡Sorpréndeme!

Cup हमारा है #IndiavsWestIndies : क्या वेस्टइंडीज पर होगा विराट वार या फिर गेल का होगा प्रहार ?

2020-04-23 2 Dailymotion

वर्ल्ड कप (world cup ) में कल भारत (India) का मुकाबला है वेस्टइंडीज (west indies) के खिलाफ है. वैसे टीम इंडिया शानदार फॉर्म में चल रही है. वेस्टइंडीज का जो पिछला मैच था न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वो काफी रोमांचक था लेकिन फॉर्म टीम इंडिया की है. जिस तरह भारत का विजय रथ आगे बढ़ रहा है. उम्मीद यही रहेगी कि टीम इंडिया जीत हासिल करें. और सेमीफाइनल के और नज़दिक पहुंच जाए. देखिए VIDEO