सदर थाना क्षेत्र के हाथीतला टोल के पास हादसा
बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-25 पर मंगलवार रात हाथीतला टोल के पास एक साथ चार वाहन भिड़ गए। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हुई एक लग्जरी कार में सवार दो जनों की मौत हो गई। जबकि अन्य वाहनों सवार पांच लोग गंभीर घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर बाड़मेर एसपी नरेंद्रसिंह मीना समेत सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी जुटाई।
एक के पीछे घुसे एक वाहन
बाड़मेर पुलिस के अनुसार हाथीतला टोल के पास धोरीमन्ना से बाड़मेर की तरफ एक ट्रैक्टर जा रहा था। इस दौरान पीछे से एक टेम्पों ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर बिखर गए। इस दौरान पीछे से आ रही कार दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहनों में घुस गई। इसी दौरान एक स्कॉर्पियों भी हादसे में शामिल हो गई। अचानक हुए हादसे में एका-एक वार वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए।
हादसे में दो की मौत, पांच घायल
हादसे में लग्जरी कार में सवार भरत भाई पुत्र माधव भाई ठाकुर निवासी पाटन, कल्लाजी पुत्र राणाजी बासपा निवासी पाटन की मौत हो गई। जबकि अन्य वाहनों में सवार कमलेश पुत्र सुजानाराम निवासी जैनियों की बेरी, धोरीमन्ना, अशोक पुत्र हरिराम बिश्नोई निवासी रोहिल्ला पूर्व, धोरीमन्ना, दशरथ भाई पुत्र अंबाराम ठाकुर पाटन, अजीत पुत्र विष्णु निवासी बासपा पाटन, प्रफुल्ल भाई पुत्र शशि भाई ठाकुर निवासी पाटन घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ। साथ ही मृतकों के शव राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां उनका पोस्टमार्टम होगा।