¡Sorpréndeme!

गुजरात के 2 दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, भाषण सुन भावुक हुईं महिलाएं

2025-05-26 419 Dailymotion

पीएम मोदी ने सोमवार को गुजरात के दाहोद को लगभग 24 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी, प्रधानमंत्री ने तीन साल पहले इस वर्कशॉप की आधारशिला रखी थी, इसके अलावा पीएम ने वर्कशॉप में बने 9000 हॉर्स पावर के पहले इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव को भी हरी झंडी दिखाई, इसके अलावा पीएम मोदी ने दाहोद से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साबरमती-वेरावल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, कोई हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाएगा तो उसका भी मिटना तय होगा, पीएम मोदी को सुनकर गुजरात के लोग खुश और भावुक भी दिखे।

#PMModi #NarendraModi #Gujarat #Dahod #DahodRollingStockWorkshop #India #Export #ManufacturingHub #VandeBharatExpressTrain #Vadodara #OperationSindoor #PM ModiRoadshow #RoadshowinVadodara #SindoorSammanYatraRoadshow #ModiGovernment #PahalgamAttack #Terrorism