¡Sorpréndeme!

वट सावित्री के पर्व पर महिलाओं ने की वट वृक्ष की पूजा, पति की लंबी उम्र के लिए की प्रार्थना

2025-05-26 182 Dailymotion

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: वट सावित्री पूर्णिमा का त्योहार आज प्रयागराज में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस पवित्र दिन पर, सुहागिन महिलाएं वटवृक्ष की पूजा कर रही हैं और अपने पति की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रही हैं। संगम नगरी में यह पर्व पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सज-धजकर वटवृक्ष की परिक्रमा कर रही हैं और अपने सुहाग की सलामती के लिए कामना कर रही हैं। पूजा करने आई महिलाओं ने बताया कि सावित्री ने इसी दिन सत्यवान को यमराज से बचाया था, यही वजह है कि हम यह पूजा करते हैं। सबसे पहले हम संगम में पवित्र स्नान करते हैं, फिर पूजा करते हैं।

#Prayagraj #UttarPradesh # festivalofVatSavitriPurnima #VatSavitri #marriedwomen #Banyantree #Sangamcity #Savitri #Yamraj