महिला शौर्य यात्रा समिति के तत्वावधान में भारतीय सैन्य बलों की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूरकी सफलता को लेकर शनिवार को जैसलमेर में ऑपरेशन सिन्दूर महिला शौर्य यात्रा निकाली गई।यात्रा में शामिल महिलाओं व बालिकाओं आदि ने हाथों में तिरंगा झंडे व केसरिया पताकाएं थाम रखी थी। उन्होंने पूरे रास्ते में देशभक्तिपूर्ण नारे लगाए। अम्बेडकर पार्क से शहर के मुख्य मार्गों व बाजारों से होते हुए विजय स्तम्भ तक निकाली गई यात्रा में शामिल लोगों का पूरे रास्ते भर पुष्प वर्षा से शहरवासियों व व्यापारियों आदि ने स्वागत किया।