¡Sorpréndeme!

मां सती के पहले शक्तिपीठ सुरकंडा की व्यवस्था देख खुश दिखे श्रद्धा

2025-05-24 54 Dailymotion

मां दुर्गा के 51 शक्तिपीठों में से एक है सुरकंडा शक्तिपीठ । ये मंदिर उत्तराखंड के टिहरी ज़िले में, सुरकुट पर्वत पर स्थित है । ये वही शक्तिपीठ है जहां मां सती का मस्तक कट कर गिरा था, शक्तिपीठ देवी दुर्गा के मां काली स्वरूप को समर्पित है। इतना ही नहीं इस शक्तिपीठ के प्रांगण में कालभैरव के साथ भगवान शिव और हनुमान जी के भी मंदिर स्थापित हैं, साथ ही मंदिर में गंगा जलधारा भी है जो बेहद पवित्र मानी जाती है। इसके साथ ही इस शक्तिपीठ से बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमनोत्री आदि धामों की पहाड़ियां भी दिखाई देती हैं। कहा जाता है कि स्वर्ग के राज इन्द्र देव ने भी इसी स्थान पर तपस्या की थी। जिससे इसे 'सुरकुट' भी कहा जाता है।


#surkandadevitemple, #uttarakhandshaktipeethmandir, #surkandadevitemplestory, #dhanaultitosurkandadevitempledistance, #surkandadevitemplehistory, #surkandadevitemple