नई दिल्ली: क्रिकेट स्टार यशस्वी जायसवाल के कोच ज्वाला सिंह ने यशस्वी के आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में चुने जाने पर खुशी जताई है। आईएएनएस से बात करते हुए ज्वाला सिंह ने नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल को भी अपना समर्थन दिया। उन्होंने दौरे की चुनौतियों पर बात की और साथ ही साथ टीम के प्रदर्शन की क्षमता पर भरोसा जताया। जायसवाल के कोच ज्वाला सिंह ने आईएएनएस से कहा, "मैं यशस्वी के लिए खुश हूं- वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। मुझे विश्वास है कि वह पारी की शुरुआत करेगा। इंग्लैंड दौरा नए कप्तान शुभमन गिल के लिए चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन मुझे यकीन है कि टीम इस अवसर पर खरी उतरेगी।"
#ShubmanGill #TeamIndia #INDvsENG #BCCI #TestCricket #EnglandTour #GillCaptaincy