¡Sorpréndeme!

Pawan Khera ने Germany में दिए S Jaishankar के बयान पर दी प्रतिक्रिया

2025-05-24 2 Dailymotion

दिल्ली: जर्मनी में विदेश मंत्री एस जयशंकर के आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करने और परमाणु ब्लैकमेलिंग न सहने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि अमेरिका के सामने बोल नहीं पाते, चीन के सामने बोल नहीं पाते, चीन से डरते हैं। इनको छोड़ दीजिए क्या हम विश्व समुदाय से यह कहलवाने में समर्थ हैं, सक्षम हैं कि पाकिस्तान आतंकियों को शरण देता है। राहुल गांधी के पुंछ दौरे पर कहा कि पहलगाम में जब आतंकी हमला हुआ तो वो राष्ट्रीय स्तर के इकलौते नेता थे जो पहलगाम गए, कश्मीर गए, अस्पतालों में गए वहां के अलग-अलग संगठनों से मुलाकात की। वहां के नागरिकों की सुध ली और फिर पुंछ में जहां निर्दोष नागरिक शेलिंग की वजह से मारे गए उनकी सुध लेने राहुल गांधी वहां गए हैं। वहीं निशान ए पाकिस्तान को लेकर पवन खेड़ा ने तंज कसते हुए कहा कि हमने तो कहा है कि बीजेपी के तीन नेताओं को निशान ए पाकिस्तान मिलना चाहिए एक आडवाणी जी, दूसरे मोदी जी और तीसरा एस जयशंकर को।


#IndiaGermanyRelations #JaishankarStatement #PawanKhera #CongressVsBJP #RahulGandhi #PoonchVisit #PahalgamAttack #PakistanTerrorism #NuclearBlackmail #KashmirConflict