राजस्थान: एक तरफ जहां रात होने के साथ ही देश भर में ज्यादातर लोग अपने घरों में आराम से सो रहे होते हैं, वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान के साथ भारतीय सीमा की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ की महिला कर्मी हाई अलर्ट पर रहती हैं. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, सीमा सुरक्षा बल से जुड़ी ये महिलाएं देश की फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस का हिस्सा थीं, जिन्होंने सीमा पार से भारत को नुकसान पहुंचाने की हर नापाक कोशिश पर पानी फेर दिया. जैसलमेर में तैनात महिला बीएसएफ कर्मियों ने कहा "उन्होंने (पाकिस्तान ने) भी जब अटैक किया था, तो यहां पर हमने भी पूरे दिन रात अलर्ट ड्यूटी की है यहां पर." जब इन महिला कर्मियों से पूछा गया कि जब पाकिस्तान से ड्रोन उड़ रहे थे तब उनकी तैयारी कैसी थी. तब उन्होंने कहा, उनकी किसी भी नापाक कोशिश को पूरा नहीं होने दिया. भारतीय सीमाओं पर पूरी सतर्कता के साथ गश्त करते हुए महिला कर्मियों ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया और जरूरत पड़ने पर आगे भी करारा प्रहार किया जाएगा.