बाड़मेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से विज्ञान, वाणिज्य व कला वर्ग का परिणाम जारी किया गया। जिले में कला वर्ग का परिणाम 98.73, विज्ञान वर्ग का परिणाम 99.27 और वाणिज्य वर्ग का 100 प्रतिशत रहा। कला वर्ग का परिणाम 2024 के मुकाबले .04 फीसदी अधिक रहा। वहीं विज्ञान वर्ग में .043 प्रतिशत परिणाम में सुधार हुआ। प्रदेश में बाड़मेर कला वर्ग में तीसरे नंबर पर रहा। वहीं विज्ञान वर्ग में बाड़मेर प्रदेश में पांचवे नंबर पर रहा। वहीं वाणिज्य में 100 फीसदी रहने पर टॉप रहा।