जम्मू: पहलगाम में हुए आतंकी हमले को एक महीना पूरा हो गया है. इस दौरान जम्मू के स्कूली छात्रों ने पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी. छात्रों ने रंगोली बनाई और आतंकवादी हमले में मारे गए 26 लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया. स्कूली बच्चों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारतीय भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई की सराहना भी की.
इस दौरान एक शिक्षक ने कहा कि, पहलगाम हुए आतंकी हमले को हुए आज एक महीना पूरा हो गया है. आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. ठीक एक महीने पहले आज ही के दिन पहलगाम की बैसरन घाटी में कायर आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया था. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे.