तंडियारपेट की एक टैक्सी नंदम्बाक्कम में माउंट-पूंदमल्ली रोड स्थित एक निजी कंपनी के कर्मचारियों को लेकर जा रही थी जिसे मुकप्पुरम निवासी विनीत (28) चला रहा था। जब कार गिंडी कतिपारा फ्लाईओवर के नीचे से गुजर रही थी उसी दौरान चालक का नियंत्रण कार से खो गया जिससे कार फ्लाईओवर की रेलिंग से टकरा गई।