बलरामपुर ( छत्तीसगढ़ ) – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बलरामपुर के ढोढरीकला गांव में पहुंचे। वहां उन्होंने महुआ पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। ग्रामीणों ने पारंपरिक अंदाज में सीएम का स्वागत किया। सीएम के आने से ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिला। इसके साथ ही सीएम ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर जिलाधिकारी को तत्काल समाधान के लिए निर्देश दिया। इस दौरान सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि हमारी सरकार ने बीते डेढ़ वर्षों में अनेक वादों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया है और आगे भी सभी कार्य तेजी से पूरे किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने सड़क, पानी और बिजली जैसी समस्याओं को प्राथमिकता में रखने को कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों की शीघ्र पहचान और निर्माण कार्य प्रारंभ करने को कहा। साथ ही सभी ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए शिविर लगाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान सीएम विष्णु देव साय ने नक्सलवाद को लेकर कहा कि 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का सफाया करना ही हमारा लक्ष्य है।
#Balrampur #Chhattisgarh #CMVishnuDeoSai