बीते चार दिन से पड़ रही प्रचंड गर्मी से आमजन को राहत तो नहीं मिली है, लेकिन बीती देर रात हुई हल्की बारिश से रात के मौसम में हल्की ठंडक महसूस हुई। देर रात आए अंधड़-बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। इससे रात के तापमान में हल्की गिरावट आई है। यह अंधड़-बारिश प्रदेश के कई जिलों में आया। आज सवेरे जैसे ही धूप खिली, मौसम में गर्माहट फिर से बढ़ गई और आमजन को गर्मी महसूस हुई।