¡Sorpréndeme!

नारायणपुर में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में सीपीआई माओवादी के महासचिव बसव राजू ढेर

2025-05-21 12,986 Dailymotion

Chhattisgarh Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 21 मई को जशपुर में कहा कि जब से हम सरकार में आए हैं, नक्सलवाद (Naxalism) के खिलाफ हमारे सुरक्षा बल के जवान मज़बूती से लड़ाई लड़ रहे हैं। बड़ी संख्या में नक्सली (Naxalites) आत्मसमर्पण भी कर रहे हैं। नारायणपुर (Narayanpur) में नक्सल ऑपरेशन में हमारे जवानों ने सीपीआई माओवादी के महासचिव बसव राजू (Basava Raju, General Secretary of CPI Maoist) को मार गिराया है। हम DRG के जवानों को बहुत बधाई देते हैं।