बांधेवा गांव में अवैध रूप से संचालित हो रहे एक हॉस्पिटल को एक बार फिर सील कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेन्द्र पालीवाल के निर्देश पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी यशवीर पालीवाल ने कार्रवाई करते हुए हॉस्पिटल को दोबारा सील किया। जानकारी के अनुसार गत 22 मार्च को बिना पंजीकरण के संचालन के चलते हॉस्पिटल को सील किया गया था। बावजूद इसके, संचालक ने नियमों की अनदेखी करते हुए हॉस्पिटल को फिर से चालू कर लिया था। पुनः अवैध संचालन की सूचना मिलने पर चिकित्सा विभाग हरकत में आया और मौके पर पहुंचकर हॉस्पिटल को दोबारा बंद कराया गया। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि हॉस्पिटल आगामी आदेश तक सील ही रखा जाए। चेतावनी दी गई है कि यदि आदेशों की अवहेलना की गई तो सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।