जयपुर। राजस्थान के बारां जिले के अंता से बीजेपी विधायक कंवरलाल मीणा ने आज झालावाड़ के मनोहरथाना स्थित एसीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। यह आत्मसमर्पण 2005 के एक मामले में हुआ, जिसमें मीणा पर तत्कालीन एसडीएम रामनिवास मेहता पर रिवॉल्वर तानने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा 15 दिन की मोहलत समाप्त होने के बाद मीणा ने आज सुबह 11 बजे अपने समर्थकों के साथ कोर्ट में सरेंडर किया। कोर्ट ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। अब विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के फैसले का इंतजार है, जो मीणा की विधायकी के भविष्य को तय करेगा।