मई के महीने के अंतिम दस दिन बचे हैं और गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। राजधानी जयपुर में सवेरे से ही आसमान से अंगारे बरस रहे हैं। इससे आमजन को गर्मी अब चुभने लगी है। दिन में सड़कों पर सन्नाटा सा पसरने लगा है। जरूरत होने पर ही आम आदमी बाहर निकल रहा है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में गर्मी के और तीखे तेवर होने की चेतावनी जारी है।