¡Sorpréndeme!

संकरी गलियों में हटाए अतिक्रमण, दोबारा किया तो एफआईआर

2025-05-20 324 Dailymotion

नगर निगम ने दरगाह के आसपास कई गलियों में की कार्रवाई अजमेर. हाल ही में डिग्गी बाजार िस्थत एक होटल में आगजनी की घटना के मद्देनजर मंगलवार को नगर निगम की अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने मंगलवार को दरगाह बाजार क्षेत्र से जुड़ी कई संकरी गलियों में अवैध कब्जे व अतिक्रमण हटाए। निगम की टीम ने दुकानों के आगे लगे काउंटर, खाना बनाने की टेबल, भट्टी चूल्हे आदि हटाए। दुकानदारों को पाबंद किया कि दोबारा अतिक्रमण किए जाने पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।