दिल्ली – बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को ‘मीर जाफर’ कह दिया। उनके इस पोस्ट के बाद देश की सियासत में बवाल मच गया। अमित मालवीय के इस बयान के बाद कांग्रेस भड़क गई है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इसका जवाब देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर को ‘जयचंद’ तक कह दिया। इसके साथ ही कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने सरकार पर अपनी नाकामी छुपाने के लिए इस तरह की बयानबाजी का आरोप लगाया है।
#MirJafar #Congress #RahulGandhi #BJP #AmitMalaviya #OperationSindoor