¡Sorpréndeme!

Congress नेता Pawan Khera ने S. Jaishankar पर बोला जोरदार हमला

2025-05-20 2 Dailymotion

दिल्ली – कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अमित मालवीय द्वारा राहुल गांधी को मीर जाफर कहने पर कहा कि अगर एस जयशंकर जयचंद हो सकते हैं तो पता नहीं कौन क्या बोल रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 7 बार कहते हैं कि मैंने युद्ध रुकवाया। व्यापार रोकने की धमकी पर ऑपरेशन सिंदूर रुकवाया। क्या भारत ये बर्दाश्त करेगा? ये वो देश है जिसने 1971 में सातवें बेड़े की चिंता नहीं की थी वो व्यापार रोकने के डर से ऑपरेशन सिंदूर रोक देगा? क्या पहलगाम का बदला हो गया? जो पहलगाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार थे वो मारे गए ? इसका जवाब कौन देगा ? पवन खेड़ा ने एस जयशंकर पर हमला बोलते हुए कहा कि एस जयशंकर कहते हैं कि उन्होंने ऑपरेशन की शुरूआत में ही पाकिस्तान को बता दिया था। क्या इसीलिए हाफिज सईद, अजहर मसूद बचकर भाग गया? बीजेपी द्वारा राहुल गांधी पर जेट गिरने को लेकर हमले पर पवन खेड़ा ने कहा कि पाकिस्तान के कितने जेट गिरे ये हमेंहमारे डीजीएमओ ने बता दिया है और हमें उनपर भरोसा है, क्या बीजेपी को भरोसा नहीं है? हमारी फौज मजबूत फौज है। इस देश का राजनीतिक नेतृत्व कमजोर है। वहीं पवन खेड़ा ने निशान-ए-पाकिस्तान को लेकर कहा कि उसके लिए बीजेपी निश्चिंत रहे क्योंकि पहले भी वह बीजेपी के नेताओं को ही मिला है और अब भी बीजेपी के नेता को ही मिलेगा।


#Congress #PawanKhera #OperationSindoor #Pakistan, #SJaishankar #BJP