विश्व मधुमक्खी दिवस आज: छह साल में मधुमक्खियों के 1500 से अधिक छत्ते रेस्क्यू कर चुके बाड़मेर के मुकेश माली
2025-05-20 78 Dailymotion
हर साल 20 मई को मधुमक्खी दिवस मनाते हैं. इस वर्ष की थीम 'प्रकृति से प्रेरित होकर हम सभी का पोषण करने वाली मधुमक्खियां' है.