राजधानी जयपुर में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर है। झुलसाने वाली गर्मी से आम आदमी तो हकलान है कि साथ ही पशु-पक्षी भी परेशान हैं। दिन में पड़ रही भीषण गर्मी से सड़कों पर आवाजाही भी कम ही नजर आ रही है। वहीं प्रदेश के लगभग सभी जिलों में गर्मी के तीखे तेवर बरकरार है। प्रदेश के सभी जिलों में गर्म हवाओं का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भरतपुर जिले में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रेकॉर्ड किया गया।