¡Sorpréndeme!

45डिग्री से भी ऊपर चढ़ा आक्रोश का पारा: सडक़ पर टेंट लगा शव रख मेगा हाइवे किया जाम

2025-05-19 709 Dailymotion

हिण्डौनसिटी. बयाना-हिण्डौन मेगा हाइवे पर सोमवार दोपहर में गांव मिल्कीपुरा के पास जुगाड़ और बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन व ग्रामीण टेंट लगा सडक़ शव रख धरना दे मेगाहाइवे पर वाहनों का आवागमन अवरुद्ध कर दिया। मृतक गांव हुक्मीखेड़ा निवासी उमेश जाटव (45) वर्ष है। सूचना पर पहुंची पुलिस व प्रशासन के अधिकारी शाम तक समझाइश में जुटे रहे। ऐसे में देर शाम 7.15 बजे जाम खुल सका।