ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के सम्मान में लाठी गांव में तिरंगा रैली निकाली गई। रैली में गांव के आम नागरिक, बुजुर्ग, महिलाएं और युवा बड़ी संख्या में शामिल हुए। देशभक्ति के नारों और तिरंगों से पूरा गांव गूंज उठा। रैली की शुरुआत आर्मी फांटे से हुई, जो मुख्य बाजार, उच्च माध्यमिक विद्यालय और पुणे बाजार होते हुए किला चौक तक पहुंची। पूरे रास्ते भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से वातावरण देशभक्ति में रंगा रहा। भाजपा नेता सुंदर लाल दर्जी, समाजसेवी सलमान खान और तनसुख देवड़ा ने रैली में भाग लेते हुए कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाकर देश का मस्तक ऊंचा किया है।