¡Sorpréndeme!

दिल्ली: 16वीं सदी की 'राजों की बावली' जनता के लिए फिर खुली, जल प्रबंधन का बेहतरीन उदाहरण

2025-05-19 14 Dailymotion

भारत की सांस्कृतिक और पर्यावरणीय विरासत को संरक्षित करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने वर्ल्ड माउंटेन फंड इंडिया के साथ मिलकर दिल्ली के महरौली पुरातत्व पार्क में मौजूद 16वीं सदी की 'राजों की बावली' के संरक्षण का काम पूरा कर लिया है. वर्षों तक जनता के लिए बंद रहने के बाद इसे फिर से खोल दिया गया है. इसका जीर्णोद्धार, वर्ल्ड माउंटेन फंड इंडिया की देश भर में ऐतिहासिक जल निकायों को संरक्षित करने की पहल का हिस्सा है. 'राजों की बावली' के संरक्षण के लिए सबसे पहले पारंपरिक तरीकों से गाद निकाला गया, इसकी मरम्मत की गई, फिर पानी की गुणवत्ता में सुधार किया गया.

लोदी वंश की वास्तुकला की अखंडता को बनाए रखने के लिए चूने का प्लास्टर और मोर्टार लगाया गया, साथ ही नया ड्रेनेज सिस्टम बनाया गया. पानी की प्राकृतिक स्वच्छता बनाए रखने के लिए उसमें मछलियां भी डाली गईं.

'राजों की बावली' जैसे ऐतिहासिक जल स्त्रोत जल प्रबंधन और रोजमर्रा के कामकाज के लिए काफी उपयोगी माने जाते थे, खासकर ऐसे इलाकों में जहां नदी के पानी का बहाव कम होता था. रोजाना की जरूरत के अलावा इनका इस्तेमाल यात्रियों के लिए कमरे के तौर पर और सांस्कृतिक संगम स्थल के रूप में भी किया जाता था. लोदी राजवंश के दौरान 1506 के आस-पास बनी 'राजों की बावली' उन्नत जल प्रबंधन और शिल्प कौशल का बेहतरीन उदाहरण है.