बस्सी. शहर में वर्ष 2012 में तत्कालीन सरकार ने जयपुर - दिल्ली रेलवे ट्रेक पर रेलवे ओवरब्रिज के साथ ही करीब 9 करोड़ रुपए की लागत से अण्डरपास बनाने की योजना स्वीकृत की थी। आरओबी तो ढाई 2 वर्ष पहले चालू हो गया, लेकिन अण्डरपास का निर्माण आज तक नहीं हुआ। हालांकि गत वर्ष दुबारा से अण्डरपास का भाजपा सरकार ने शिलान्यास भी किया था, फिर निर्माण चालू नहीं हो पाया है। संवेदक की माने तो अण्डरपास निर्माण के लिए रेलवे से एनओसी नहीं मिल पाई है, जिससे इसका निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। इस अण्डरपास के निर्माण के लिए 2016 में टैण्डर भी हो गए थे।