श्रीनगर: सरहद पर भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी सहमित के बाद सोमवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ में स्कूल खुल गए. करीब दो हफ्ते की छुट्टी के बाद छात्र स्कूल पहुंचे हैं. बता दें कि सात मई को भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था.
भारत की इस सैन्य कार्रवाई के जवाब में पाकिस्तान से सामीवर्ती इलाकों में भारी गोलाबारी की गई. जिसका सबसे ज्यादा असर पुंछ के लोगों पर पड़ा, एहतियात के तौर पर स्कूल बंद कर दिए गए थे. छात्रों और शिक्षकों ने स्कूलों को फिर से खोलने के लिए सरकार का आभार जताया और दोनों देशों के बीच शांति बनाए रखने का आग्रह किया.