¡Sorpréndeme!

Karnal में लेफ्टिनेंट Vinay Narwal की याद में बने शहीदी स्मारक का लोकार्पण

2025-05-18 28 Dailymotion

करनाल, हरियाणा : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की याद में ग्राम पंचायत चिड़ाव की ओर से शहीदी स्मारक बनवाया गया है। विनय नरवाल के माता-पिता और दादा ने शहीदी स्मारक पर पहुंचकर ध्वजारोहण किया। विनय के दादा और मां ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे। शहीदी स्मारक पर कई अन्य बलिदानियों के नाम भी लिखे हुए गए हैं, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। इस दौरान गांव में युवाओं ने तिरंगा यात्रा भी निकाली। विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने कहा कि जिले में सरकार को एक शहीदी स्मारक बनवाना चाहिए। इसके लिए उन्होंने पूरे देश भर में मुहिम चलाने की बात कही।

#LieutinantVinayNarwal #VinayNarwal #ShahidiSmarak #VinayNarwalMemorial #Karnal #Haryana #PahalgamAttack #PahalgamTerrorAttack