धर्म के प्रति अगाध आस्था और जीवनभर की तपस्या की जीती-जागती मिसाल हैं 62 वर्षीय पुष्पा चौधरी जैन। मूलत: राजस्थान के बालोतरा जिले के सिवाणा की रहने वाली हुब्बल्ली प्रवासी पुष्पा चौधरी के जीवन की धार्मिक साधना मात्र व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पीढिय़ों को प्रेरित करने वाली है।