मसूरी देहरादून मार्ग पर भट्टा गांव के पास दो कारों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई और एक कार सड़क किनारे दुकान में जा घुसी. जिससे दुकान क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं कार में सवार एक व्यक्ति घायल हो गया. बताया जा रहा है कि सुबह के समय मसूरी देहरादून मार्ग पर भट्टा गांव के पास एक कार देहरादून से मसूरी की ओर आ रही थी तभी विपरीत दिशा से आ रही कार से उसकी टक्कर हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों कारों को कोलूखेत पुलिस चौकी लेकर गई, जहां पर घटना की जांच की जा रही है. हादसा पास के होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. मसूरी पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.