तपती धूप और चढ़ते पारे के बीच स्वर्णनगरी इन दिनों बिजली संकट से जूझ रही है। शहर में लगातार हो रहे विद्युत व्यवधान और वोल्टेज की समस्या ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। गर्मी के मौसम में जहां हर घर में कूलर-पंखों की जरूरत बढ़ जाती है, वहीं बिजली की आंखमिचौली ने लोगों की नींद और चैन दोनों छीन लिए हैं। शहर के कई इलाकों में दिन में कई घंटों तक बिजली गुल हो रही है। रात को भी विद्युत कटौती आम हो गई है। इससे न केवल घरेलू जन-जीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि व्यापारिक गतिविधियां भी बाधित हो रही हैं। बच्चों व बुजुर्गों का स्वास्थ्य और छोटे व्यवसाय सब पर असर पड़ा है।